देहरादून : देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया जिसमें अच्छी बात ये रही क़ी पथ्थर इतनी तेजी से नहीं आए की ट्रेन के अंदर पहुँचते। यात्री घायल हो सकते थे। पूरी तरह से भारत में बनी इस ट्रेन को बीते साल 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए हरी झंडी दिखाई थी।
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस ट्रेन में उपद्रवियों ने पथराव किया है। रविवार को भी दून से दिल्ली के आनंद विहार के लिए रवाना हुई ट्रेन में गाजियाबाद के पास उपद्रवियों ने पथराव कर दिया।