हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती हो रही है। हरियाणा के रुझानों में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। शुरुआती रुझानों के दौरान कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही थी लेकिन जैसे ही दिन चढ़ा, बाजी पलट गई और भाजपा ने बढ़त बना ली। राजनीतिक अखाड़े में जारी इस उठापटक के बीच शेयर बाजार में भी उठापटक जारी है। पिछले छह कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद चुनाव परिणाम के दिन बाजार ने भी कई बार रंग बदला। सेंसेक्स और निफ्टी में हरे और लाल निशान की तरफ जाने की होड़ लगी रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बाजार में हरियाली बढ़ती गई। सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 494.63 अंकों की बढ़त के साथ 81,532.00 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 168.25 (0.68%) अंकों की छलांग के साथ 24,964.00 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 91.25 (0.37%) अंकों की बढ़त के साथ 24,887.00 पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान बाजार में कई बार गिरने और उठने का सिलसिला जारी रहा। एशियाई बाजारों में नकारात्मक के रुझान के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव जारी रहा।
आज चुनावी माहौल के बीच शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव,सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा
