इस कंपनी के CEO विमान से दफ्तर पहुचेंगे,ऑफर लेटर से खुलासा

स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल जो अगले महीने अपना पदभार संभालेंगी। रोजाना दफ्तर पहुंचने के लिए एक लंबा सफर करना होगा। कैलिफोर्निया में रहने वाले निकोल सिएटल में कंपनी के मुख्यालय तक पहुंचने के लिए हर दिन 1,600 किलोमीटर की दूरी कॉरपोरेट जेट से तय करेंगे। उनके ऑफर लेटर में इसका जिक्र भी हुआ है।  निकोल से सप्ताह में कम से कम तीन दिन सिएटल कार्यालय से काम करने की अपेक्षा की जाएगी। उन्हें यह सुविधा स्टारबक्स की हाइब्रिड कार्य नीति के मुताबिक़, जो 2023 से लागू है।  50 वर्षीय निकोल को हर वर्ष 1.6 मिलियन डॉलर का मूल वेतन दिया जाएगा ,उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 3.6 मिलियन डॉलर से 7.2 मिलियन डॉलर तक का नकद बोनस भी मिल सकता है।  वे 23 मिलियन डॉलर तक की वार्षिक इक्विटी हासिल करने के लिए भी योग्य होंगे।  जब निकोल इस तरह की लंबी दूरी तय कर दफ्तर पहुंचेंगे। 2018 में जब वे चिपोटल के सीईओ थे, तब भी उन्होंने बातचीत से इसी तरह की सुविधा सफलतापूर्वक हासिल की थी। मैक्सिकन फास्ट फूड चेन ने उनके सीईओ नियुक्त होने के तीन महीने बाद अपना मुख्यालय डेनवर से कैलिफोर्निया स्थानांतरित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *