सपा ने जम्मू-कश्मीर में कुल 20 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। तीसरे चरण में उसके 15 प्रत्याशी हैं, जबकि दूसरे चरण में 5 प्रत्याशी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी स्टार प्रचारकों को निर्देश दिए हैं कि वे जम्मू-कश्मीर में स्थानीय संगठन की डिमांड के मुताबिक़ अपने कार्यक्रम तय करें। इसी के साथ सपा ने इन चुनावों के लिए प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद इस लिस्ट में शामिल हैं। अवधेश प्रसाद के अलावा इकरा हसन और प्रिया सरोज भी इस लिस्ट में शामिल हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस वहां नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद समेत पार्टी के 13 दिग्गज नेता जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे और साथ ही सपा ने चुनाव आयोग को इन नेताओं की सूची भेज दी है। सपा की ओर से आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ये नेता तीसरे चरण के चुनाव में वहां दौरा करेंगे।
जम्मू-कश्मीर में 20 प्रत्याशी उतारेगी सपा, लिस्ट जारी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि छोटे राज्यों में सीटें जीतकर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाना आसान है। इसलिए सपा जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में विस्तार की योजना से काम कर रही है।