बतादें कि बॉलीवुड सिंगर कैलाश खैर बीते दिन बुधवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे. बीती 25 दिसंबर को परमार्थ निकेतन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भी पहुंचे और संध्या के समय गंगा आरती के दौरान कैलाश खेर ने अपनी सुरीली आवाज में भक्ति गीत गाए. उनकी गायकी ने वहां मौजूद हर व्यक्ति के लिया।
उनके गीतों की गूंज गंगा के तट पर ऐसा माहौल बना रही थी, मानो स्वर्ग धरती पर हो। श्रद्धालु और दर्शक उनकी आवाज में खो गए और पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से भर गया. यह कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक अनुभव था बल्कि यह दर्शाता है कि कैलाश खेर जैसी हस्तियां भारतीय आध्यात्मिक परंपरा को और भी जीवंत बना रही हैं.