देहरादून : देहरादून के एसजीआरआर विवि में धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों में और आक्रोश दिख रहा है। आज सोमवार को एक ने विवि की छत से कूदकर जान देने की धमकी तक दे दी। छात्र ने कहा कि विवि की ओर से छात्रों पर दर्ज कराए गए मुकदमे वापस लिए जाएं, वरना वह अपनी जान दे देगा। कई छात्र विश्वविद्यालय में धरना दे रहे हैं। रविवार को 30 छात्रों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, प्रबंधन का आरोप है कि ये छात्र गैर वाजिब मांगों को लेकर धरना देते हुए विवि पर तमाम तरह के दबाव बना रहे थे।परिसर में 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
देहरादून में छत पर चढ़ा छात्र, दी कूदकर जान देने की धमकी

