देहरादून : प्रदेश में भी मौसम के मिजाज बेहद सर्द हैं .आज मंगलवार को मौसम बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में दिन की शुरुआत हल्के कोहरे का साया छाया रहा। कई जगहों पर धुंध के साथ बादल छाए हैं, तो कहीं पर हल्की धूप है।
प्रदेश के पांच जिलों देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में घना कोहरा छाने का अलर्ट है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कोहरे का असर सबसे अधिक देखने को मिलेगा। पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने से शीतलहर का प्रकोप रहेगा। हरिद्वार में ठंड को देखते हुए आज मंगलवार को बंद हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की तरफ से कोहरा और ठंड पड़ने की आशंका के चलते जनपद के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए इस संबंध में आदेश दिए थे।
जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा नौ से 12 तक के लिए अतिरिक्त कक्षाएं जारी हैं और संचालन भी सुबह नौ बजे के बाद होगा।

