आज केन-बेतवा लिंक परियोजना की नींव रखेंगे PM मोदी, सुरक्षा में हुई चूक

 आज अटलजी की 100वीं जयंती पर प्रदेश के लिए बड़ा दिन है। पीएम मोदी खजराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना की शुरुआत करेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में विरोध को देखते हुए प्रशासन बेहद सख्ती पर उतरा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे लोगों को काले कपड़े अंदर नहीं ले जाए जाने दे रहे हैं। चैंकिग द्वार पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा काले कलर के गमछे, टोपी समेत अन्य सामान बाहर रखवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:10 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वे खजुराहो थाने के पास बनाए गए सभा स्थल पर पंहुचेंगे। करीब दो घंटे पीएम मोदी यहां रहेंगे। दोपहर 2:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।  केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने एमपी के खजुराहो आ रहे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी गलती निकली है।  यहां पीआरओ द्वारा जारी किए गए मीडियाकर्मियों के पहचान पत्र में उनकी तस्वीर नहीं लगी है। इन कार्ड पर कलेक्टर के साइन के बाद ऊपर से तस्वीर चिपकाई गईं।  इन पहचान पत्रों पर थोक में कलेक्टर कार्यालय की सील और साइन किए गए, फिर ऊपर से तस्वीर चिपका दी गई।  केन बेतवा लिंक परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिलों में 8.11 लाख हेक्टेयर और उत्तरप्रदेश के 4 जिलों में 2.51 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। मंजू नगर रोड, फेस्टिवल ग्राउंड, लालगांव, प्रेम गिरी मंदिर और ASI ग्राउंड में पार्किंग करेंगे। बलवंत सिंह महाविद्यालय परिसर पार्किंग, MPT पार्किंग विवेकानंद चौराहा, टूरिस्ट ग्राउंड और आदिवर्त पार्किंग में पार्क करेंगे। गंज से राजनगर रोड के माध्यम से और पन्ना की ओर से आने वाली बसें टोरिया टेक से डायवर्ट होकर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *