देहरादून : राजधानी देहरादून के डोईवाला में कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर भारी डकैरटि पडी थी जिसके बाद इसकी कार्रवाई सख्ती से आज मंगलवार को पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश मेहरबान बावला को रायवाला से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अब तक आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने लगभग 75 फीसदी ज्वेलरी और 60 फीसदी नगदी बरामद करने का दावा किया है। तीन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। तीनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है ढूंढ़ने की करवाई जारी है।
आपको बतादें की हाल ही में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर छह सशस्त्र बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती डाली थी। वे लाखों रुपये और जेवर लूटकर ले गए थे।
एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार,मंत्री के घर डाली थी डकैती

