पीएम मोदी यहां विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया और पीएम मोदी रिवर क्रूज से संगम पर पहुंचे हैं। साधु संतों से मिले और वहीँ गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। हनुमान मंदिर कॉरिडोर के प्रस्तावित मॉडल के अवलोकन के दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी ने पीएम को परियोजना के बारे में विस्तार से बताया।
पीएम ने की संगम पर पूजा, बड़े हनुमान मंदिर- अक्षय वट की परिक्रमा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षय वट का दर्शन पूजन करने के बाद श्री बड़े हनुमान मंदिर परिसर पहुंचे हैं। यहां पर हनुमान मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के मॉडल का अवलोकन किया। दर्शन पूजन और परिक्रमा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर पहुंचने वाले हैं।