सिल्क्यारा : उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में 17 दिनों तक फंसे रहे 41 मजदूरों को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कई जगह दुआएं मांगी गईं थी सभी पूरी हुईं। ऑपरेशन सिलक्यारा के अंतर्गत आखिरी मजदूर ने टनल से बाहर आकर खुली हवा में सांस ली तो देश और दुनिया में बदलते उत्तराखंड का सन्देश पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा में 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर मुख्यमंत्री धामी को फोन कर बधाइयां दीं हैं। चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बचाए गए एक कर्मचारी ने अपने साथी श्रमिकों का एक वीडियो भी साझा किया है
41 मजदूरों के साथ सीएम आवास पर मानेगा ‘इगास बग्वाल’,पीएम ने की बात
क्या बोले सीएम धामी –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिशन पूरा होने के बाद कहा है कियह बचाव अभियान चुनौतियों से भरा था। हिमालय हमें दृढ़ और अचल बने रहने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करता है। अब खबर मिल रही है कि सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सफल बचाव के उपलक्ष्य में आज बुधवार शाम देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर ‘इगास बग्वाल’ का आयोजन होगा।

