अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बीते दिन शुक्रवार को 12 जुलाई को शादी अंदाज़ में संपन्न हो चुकी है। इनकी शादी में खेल, बिजनेस और सिनेमा जगत से लेकर राजनीति की दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुईं। आज शनिवार को नवविवाहित जोड़ी के ‘शुभ आशीर्वाद’ की रस्म है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने कल 12 जुलाई को सात फेरे लिए। इस आलीशान शादी में देश-दुनिया की कई चर्चित हस्तियां वहां पहुंचीं। खेल, बिजनेस, मनोरंजन और राजनीति की दुनिया के लोकप्रिय चेहरे शादी का हिस्सा बने। अनंत और राधिका की शादी के कार्यक्रम दो दिन और चलेंगे। आज शनिवार को इस नई-नवेली जोड़ी के ‘शुभ आशीर्वाद’ की रस्म है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी भी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं।
अनंत-राधिका विवाह : आज ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह, आ पीएम मोदी के पहुंचने की उम्मीद
