गौरतलब है कि महाकुंभ स्नान की शुरुआत हो चुकी है। इस पावन स्नान के लिए करोड़ों भक्तों के आने का रिकॉर्ड टूटने वाला है। वहीँ इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “आज महाकुंभ शुरू हो गया है, हम सभी विकसित भारत के साथ-साथ विकसित बिहार की ओर बढ़ेंगे। सभी के मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।”
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “यह एक शुभ त्योहार है और बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। मैं सभी भक्तों का दिल से स्वागत करता हूं। सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक उत्तर प्रदेश सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए हैं।”पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। अब तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है।
एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने कहा, “हमें सूचना मिली कि एक लड़की खो गई है। वह यहां प्रयागराज में एक छात्रावास में रहती है। हमने उसकी मदद की और उसे गंतव्य तक पहुंचाया।”