इस्लामाबाद : अब पलटवार करते हुए बौखलाए पाकिस्तान ने आज गुरुवार को ईरान पर हमला बोला है जिसमें पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान की सीमा में अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। ये आतंकी ठिकाने बलोच विद्रोहियों के थे, जो पाकिस्तान में थे। इस हमले में सात लोगों की मौत होने की खबर है।
पाकिस्तान का यह कदम ईरान द्वारा ब्लूचिस्तान में एयर स्ट्राइक करने के बाद उठाया गया है। जिसमें ईरान की वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में आतंकी संगठन जैश अल अदल के दो ठिकानों पर बम बरसाए थे। इसे लेकर पाकिस्तान ने कड़ी नाराजगी जताई थी और जवाबी कार्रवाई के लिए चेतवानी जारी की थी।