टिहरी : टिहरी गढ़वाल सीट के चकराता क्षेत्र में सुबह से अभी एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा है। विकासनगर चकराता तहसील क्षेत्र में दांवा-पुल खारसी मोटर मार्ग का सुधारीकरण न होने के विरोध में 12 गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया है और कर मिंडाल, खनाड़, मंझगांव, जोगियो और बनियाना मतदान स्थल पर सुबह से पोलिंग पार्टी मतदाताओं का इंतजार कर रही हैं।अभी तक एक भी मतदाता मतदान स्थल पर नहीं आया है , प्रशासन और विभागों की टीम ने ग्रामीणों को मतदान के लिए लोगों को प्रेरित भी किया लेकिन वो नहीं मानें । उत्तराखंड में आज लोकसभा चुनाव सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मॉक पोल के दौरान 35 बैलेट यूनिट, 40 कंट्रोल यूनिट खराबी के चलते बदली गई। वहीं, प्रदेश में 70 पोलिंग बूथों पर वीवीपैट भी बदली गई। मतदान को देखा जाए तो अभी तक पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान हुआ है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सुबह नाै बजे तक प्रदेश में 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तराखंड की इस सीट पर क्षेत्र में अभी तक नहीं पहुंचा एक भी मतदाता

