पीलीभीत : पीलीभीत जिले से बेमेल प्यार की एक कहानी सामने आई है। जहां छोटी उम्र के भतीजे को अपनी ही चाची से प्रेम हो गया। प्रेम में फंसकर युवक ने अपने चाचा को ही मार डाला। पुलिस ने हत्या के आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा चाची से फोन पर डेढ़ घंटे बात कर रहा था, और हत्या की का अंदाजा तक नहीं होने दिया।
एसपी अतुल शर्मा ने कहा है कि थाना गजरौला इलाके के गांव उगनपुर निवासी नंदलाल (28) शव बीते दिन सोमवार की सुबह आठ बजे उसके खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम किया तो चोटों से मौत का पता चला। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शक के आधार पर पुलिस ने नंदलाल के भतीजे आकाश को हिरासत में लिया गया और पूछताछ हुई। इसमें आकाश ने अपने चाचा नंदलाल की हत्या करने की बात को माना। चाचा नंदलाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग था।करीब एक वर्ष पहले चाचा को उसके प्रेम प्रसंग की भनक लग गई। दोनों में विवाद हुआ और रात में दोनों के बीच घर के बाहर कहासुनी हुई थी, तभी आकाश ने चाचा के सिर पर डंडा मारा और प्रहार से नंदलाल की मौके पर ही मौत हो गई। डंडा भी बरामद हुआ है।

