मसूरी को मिली सौगात,पर्यटकों के खिले चेहरे

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में इको पार्क बनाने जा रहा है, यह इको पार्क 16 एकड़ भूमि पर बनेगा। अब देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा। और इस पार्क के बनने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मसूरी में इको पार्क बनाये जाने का प्रस्ताव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पास हो गया है जिसके बाद गुरुवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी में बनने वाले इको पार्क की जगह का निरीक्षण भी कर लिया गया है ।
सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि मसूरी में इको पार्क बनाये जाने को लेकर अधिकारियों के साथ स्थानीय निरीक्षण कर डीपीआर तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। वह वित्तीय स्वीकृति और वन विभाग की अनुमति के बाद इको पार्क के निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि 16 हेक्टेयर में फैला प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, जिसको ट्रेकिंग के लिए बनाया जायेगा। वहीं इसके प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए इसका विकास किया जायेगा ताकि इसकी हरियाली प्रभावित न हो । उन्होंने कहा कि इस पार्क के एक ओर आईटीबीपी की भूमि है और दूसरी ओर नगर पालिका की भूमि है।