सहारनपुर मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर लक्सर के पास आज शुक्रवार को दो ट्रेनों में लूट की कोशिश की गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने सिग्नल पर मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोक दिया और लूटपाट का प्रयास किया। इतना ही नहीं बदमाशों ने यात्रियों के विरोध करने पर ट्रेन पर पथराव भी किया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
लक्सर में ट्रेन लूट की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस
