मंबई : महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक चव्हाण ने राज्य में पार्टी का दामन छोड़ने की बात कही है। उन्होंने स्पीकर को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है। कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ने का एलान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे एक पत्र में चह्वाण (65) ने कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा। कांग्रेस छोड़ने से कुछ दिन पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी पार्टी छोड़ी दी थी।
भाजपा में आने की सुगबुगाहट –