देहरादून : वैसे तो पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी हैं। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कुल 33 नए कोरोना के मामलें निकलकर आए हैं। एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। हालाँकि करीब 20 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 342 हो गई है। आपको बतादें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों क मुताबिक़,आज 15903 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन जिलों चंपावत, नैनीताल और टिहरी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पौड़ी में एक-एक, चमोली, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में चार-चार, देहरादून में 10, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में तीन-तीन व पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मरीज मिले हैं।
उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 342701 हो गई है। इनमें से 328934 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7376 लोगों की जान जा चुकी है।भाजपा सरकार की ओर से भले कोरोना संक्रमण पर जन जागरूकता अभियान और कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करते हैं लेकिन खुद उसे फॉलो नहीं कर रहे। कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का खुद ही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पालन नहीं कर रहे हैं।
राहत: उत्तराखंड में आज 33 नए संक्रमित मिले,मौत एक भी नहीं

