बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने लगातार अप्पतिजनक बयानों से सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही देश की आज़ादी पर बोलने के बाद अब उन्होंने पोस्ट कर विवादों को और हवादी है और कहा है कि महात्मा गांधी को सत्ता का भूखा बताया है और चालाक भी कहा है। कंगना रणौत ने अपने सोशल मीडिया गांधी जी पर विवादित बयान जारी करते हुए एक लम्बा चौड़ा पोस्ट किया। कंगना ने अपने पहले पोस्ट में जहां गांधी को सत्ता का भूखा और चालाक बताया तो वहीँ दुसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए।
अभिनेत्री ने लोगों को भी दे डाली सलाह —
कंगना ने महात्मा गांधी जी को ही नहीं बल्कि इसके अलावा लोगों को भी ये सलाह दी है कि “अपना हीरो समझदारी से चुनें। कंगना यहीं पर शांत नहीं हुईं उन्होंने आगे अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि अगर तुम्हारे कोई एक गाल पर थप्पड़ मार दे तो दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं मिलती है। कंगना ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, ‘जो स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे थे उन्हें तो लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया, क्योंकि उनमें न तो हिम्मत थी और न ही खून में उबाल।’
जयंती मानना काफी नहीं : कंगना ‘कगना के आज ये भी कहा कि सभी को सिर्फ अपने देश के हीरो को याद करके जयंतियां नहीं मानना चाहिए बल्कि उनके बारे में पूरी जानकारी होनी ज़रूरी है। बल्कि ये मूर्खतपूर्ण होने के साथ-साथ गैरजिम्मेदाराना भी है।

