केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अब तक 54 लोगों की मौत हो गई है, 70 घायल हुए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य जारी हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना हो रहा है। केरल के मंत्री एके शशिंद्रन ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर एनडीआरएफ के डीआईजी भारत भूषण वैद ने कहा, ‘हमारी टीम प्री-मानसून तैनाती के लिए वहां तैनात थी। दो टीमें रास्ते में हैं और उनके आज दोपहर तक वहां पहुंचने की संभावना है। बारिश अभी भी जारी है।
वायनाड में हुए भूस्खलन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘हम इस त्रासदी से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं…हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले। इस कठिन समय में पूरा भारत एक साथ खड़ा होगा और संकट में फंसे लोगों को बचाने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा… मैं सभी संबंधित लोगों के संपर्क में हूं.