हाथरस भगदड़ काण्ड में चश्मदीदों ने बताई सच्चाई, इनकी लाप्परवाही से गई 121 की जान

सत्संग हादसे की जांच के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित न्यायिक जांच आयोग के सामने बीते दिन रविवार को 4 घंटे में 34 प्रत्यक्षदर्शियों ने बयान दर्द किए और अधिकतर गवाहों ने भगदड़ में 121 मौतों का कारण बाबा के चरण छूने की होड़ में और सेवादार व सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही को बताया है। सिकंदराराऊ के ब्रजबिहारी कौशिक ने कहा कि वह भगदड़ की घटना के दौरान वह मौके पर ही थे तभी सत्संग समाप्त होने के बाद जब बाबा मंच से जाने लगे, तभी भीड़ उनके पीछे-पीछे भागी और भगदड़ मच गई जब तक कोई सम्भल पाटा भगदड़ बेहद तेज़ हो चुकी थी। जब हम लोगों ने भीड़ को ऐसा करने और भगदड़ से लोगों को बचाने का प्रयास किया तो वहां तैनात बाबा के सुरक्षाकर्मियों ने हम लोगों जाने नहीं दिया और रोक लिया।

कौशल प्रताप सिंह और ओमवीर सिंह राना ने कहा है कि बाबा के पैर छूने और फूलों को लूटने के लिए लगी होड़ के चलते भीड़ अनियंत्रित हो गई और वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। यही हादसे की वजह बनी। वहीं, एक और आरोपी राम प्रकाश शाक्य को पुलिस ने रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर व अन्य आरोपी संजू यादव को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *