पूर्व सीएम हरीश रावत बोले- जनता करें अधिकारियों को चिन्हित,हम करेंगे रिटायर

देहरादून : ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरने के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने  ने मोर्चा खोलते हुए उन्होंने जनता से अपील की है कि वो जिस भी विभाग से पीड़ित है वह बस कांग्रेस बूथ पर आकर अपनी समस्या नोट करा दें। कांग्रेस की सरकार आने पर इस दौरान जो अधिकारी संंबंधित क्षेत्र में पद पर होगा उसे हम सेवानिवृत्त करेंगे। उन्होंने ऊर्जा निगम के साथ ही भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है। बीते बृहस्पतिवार को कांग्रेस का ऊर्जा निगम के खिलाफ एससी कार्यालय पर धरना दिया गया जहां से क्षेत्र के सभी विधायक, पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसी बीच धरनास्थल पर पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम में इस वक्त बुरे हाल में है। ऊर्जा निगम से हर वर्ग पीड़ित है। आज स्थिति ये है कि एक ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए सिफारिशें करनी पड़ रही हैं। आज जिस गरीब का बिल गड़बड़ आ रहा है, जिन किसानों के फुंके ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं और जिन लोगों का निगम अधिकारी या कर्मचारी शोषण कर रहे, वह बस कांग्रेस बूथ पर आकर अपनी समस्या बताए। जब हमारी सरकार आएगी तो शिकायतों के आधार पर संबंधित क्षेत्र में तैनात जेई, एसडीओ या अन्य बड़े अधिकारियों को वायदा करते हैं कि ढूंढ़कर ट्रांसफर नहीं बल्कि सीधा रिटायर कराया जाएगा।

खराब ट्रांसफार्मर पर देंगे धरना –

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर की तलाश करें जो एक महीने से खराब हैं और जिसे बार-बार कहने पर भी नहीं बदला गया है वो दो फरवरी के बाद ऐसे ट्रांसफार्मर पर रात नौ बजे एक से डेढ़ घंटे बैठकर धरना देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *