कई देशों में युद्ध और डॉलर की अपेक्षा गोल्ड रखने की शुरुआत से सोना पहली बार 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है। सोने के दाम एक माह में करीब 8500 रुपये बढ़े हैं वहीं चांदी भी 83 हजार रुपये प्रतिकिलो हो गई है। सहालग के सीजन में सोने-चांदी के दाम और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
कारोबारियों का कहना है कि अभी वर्तमान समय में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 71300 रुपये और चांदी 83 हजार रुपये किलो हो गई है। एक महीने में चांदी आठ हजार और सोने के दाम में 8500 रुपये का इजाफा हुआ है।