लखनऊ : डीजीपी मुख्यालय ने बीते दिन सोमवार देर रात पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी को पीएसी मुख्यालय में आईजी बनाया गया है। अभिसूचना मुख्यालय में आईजी चंद्रप्रकाश द्वितीय को प्रशिक्षण मुख्यालय भेजा गया है। पीएसी सेक्टर वाराणसी के डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। सेनानायक कमलेश कुमार दीक्षित को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। पीएसी मुख्यालय में डीआईजी सुरेश्वर को अभिसूचना मुख्यालय दिया गया है।
पांच आईपीएस के हुए तबादले, यहां पढ़े सूची !
