देहरादून : राजधानी दून के स्टेट बैंक ऑफ डोईवाला शाखा में अचानक आग लग गई जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया वहीँ तत्काल घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही पुलिस भी पहुंची और घटना के कारणों का पता लगाने में लग गई,जिसके बाद आग लगने की वजह शॉट सर्किट सामने आई है।
आज शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शुगर मिल रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डोईवाला शाखा में आग लग गई। पुलिस ने बताया है कि आज शुक्रवार की सुबह बैंक से धुआं निकलता दिखाई दिया। कर्मचारियों ने बैंक खोलकर अंदर जाने का प्रयास किया तो पूरे बैंक परिसर में धुंआ छा गया था। रिकॉर्ड रूम में आग लगने से नुकसान हुआ है।

