भारत में निकले नए वैरिएंट फिलर्ट के मामलें, कहा पाया गया संक्रमण

नई दिल्ली : कोरोना के नए वैरिएंट के मामले कई देशों में तेज़ी से मामले फैल रहे हैं। पिछले एक महीने के भीतर भारत में भी संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है। इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम द्वारा साझा की गई जानकारियों के अनुसार  नए वैरिएंट FLiRT (फिलर्ट) के अब तक 325 से ज्यादा मामले सामने निकलेहैं। सिंगापुर में कोरोना के जोखिमों को बढ़ाने वाले फिलर्ट वैरिएंट KP.2 के मामले भारत में भी बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर सावधानी बरतते रहने की जरुरत है।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा साझा की गई नए वैरिएंट की प्रारंभिक जानकारियों के अनुसार, फिलर्ट भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का ही एक रूप है। इसकी प्रकृति भी पहले के वैरिएंट्स से सम्बंधित सी है। फिलर्ट में कुछ नए म्यूटेशन जरूर हैं जो इसे आसानी से शरीर में प्रवेश करने और संक्रमण बढ़ाने वाला बनाते हैं।  महाराष्ट्र में इस नए वैरिएंट से संक्रमित 148 मामलों की पहचान की गई है। इसे बाद पश्चिम बंगाल में 36 लोगों को संक्रमित पाया गया है। गुजरात में 23, राजस्थान में 21,  ओडिशा में 17, उत्तराखंड में 16, गोवा में 12, उत्तर प्रदेश में 8, कर्नाटक में 4, हरियाणा में 3, मध्य प्रदेश और दिल्ली में एक-एक लोगों में नए वैरिएंट से संक्रमितों की पहचान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *