यूँ तो अब फिरसे देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अधिकता की खबरें मिल रही है वहीँ चारधाम यात्रा में भी इसका प्रकोप छा गया है इसके चलते यात्रा में पहुँच रही भारी भीड़ के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा और आगे हो रहा है. मई महीने के बाद एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। ठीक होने से सक्रिय मामले फिर से सौ पार हो गए हैं। इसके आलावा अगर बात करें देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की तो इसका प्रसार तेज हो रहा है। राज्य में चल रही चारधाम यात्रा में दूसरे राज्यों से भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। दो साल कोविड संक्रमण की सामान्य स्थिति आने पर इस बार चारधाम यात्रा में किसी तरह की बंदिशें नहीं हैं। जिससे यात्रा में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ रही है। यहां एक दिन में सबसे अधिक 32 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। पिछले एक सप्ताह से रोजाना संक्रमितों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में कुल 1162 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कहाँ कितने संक्रमित –हरिद्वार में चार, ऊधमसिंह व टिहरी जिले में तीन-तीन और नैनीताल जिले में दो संक्रमित मिले हैं। हालांकि प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत थमीं हुई है। दो मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 89291 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

