देहरादून: यूपी में सीएम योगी द्वारा आदेशों के बाद मदरसों का सर्वे जारी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड भी अब आगे आने का विचार बन रहा है जिसके चलते अब प्रदेश सरकार ने भी मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं, इन शिकायतों को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत प्रदेश के सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। हाल ही में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने शादाब शम्स ने पद संभालते ही उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से अवैध निर्माण ढहाने की बात सामने लाई थी। साथ ही उन्होंने प्रदेश के गैर पंजीकृत मदरसों की यूपी की तर्ज पर जांच की मांग की थी, जिसके बाद सीएम ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए प्रदेश में मदरसों का सर्वे करना अहम करार दिया था।
उत्तराखंड में भी होगा सर्वे,सरकार ने दिए आदेश

