मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आदि कैलाश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया। सीएम धामी ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के साथ योग किया। यहां योग के दौरान शांत वातावरण में योग करते हुए सीएम धामी प्रसन्न दिख रहे थे। जहां उन्होंने अपने योग अभ्यास के माध्यम से लोगों को कहा कि योग ना सिर्फ शरीर और मन को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह हमें प्रकृति से जोड़ता है। वहीं,मुख्यमंत्री के साथ सातवीं वाहिनी आईटीबीपी अधिकारी और जवानों ने भी योग किया।
सीएम धामी ने आदि कैलाश में किया योग, साथ नजर आए ITBP अधिकारी-जवान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदि कैलाश में योग कार्यक्रम के पश्चात पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं। देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे, मेरी यही प्रार्थना है। मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय टम्टा, विधायक हरीश धामी, ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी के साथ बीजेपी कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।