24वीं मंजिल से गिरकर 12वीं के छात्र की मौत,आत्महत्या या मर्डर

बिसरख थाना क्षेत्र में गौर सौंदर्यम सोसाइटी में एक नाबालिग लड़के उम्र 17 की बिल्डिंग की 24वीं मंजिल से गिरने से मौत हुई है।  मृतक प्रणव गाजियाबाद के जयपुरिया स्कूल में 12वीं कक्षा में पड़ता था। सोसाइटी के सुपरवाइजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ,घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक छात्र प्रणव अपनी मां और बहन के साथ घज़ियाबाद में रहता  था उसके पिता डॉ. अमर श्रीवास्तव आईएमटी दुबई में प्रोफेसर हैं और उसकी मां  एक एडवोकेट हैं। और बहन बीटेक की छात्रा है। ये लोग मूलरूप से गोरखपुर से हैं। यहां एक सोसाइटी में रहते हैं। सुपरवाइजर ने मंगलवार की सुबह 6:30 बजे प्रणव की मौत की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस के अनुसार अब प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है। परिजनों ने प्रणव अक्सर अपने दोस्तों से मिलने के लिए देर रात चोरी छुपे बालकनी के बंद रास्ते होते हुए बाहर निकल जाता था। रात को लौटते समय उसका पैर फिसलने से यह हादसा अचानक हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *