देहरादून : चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद अब ऑफलाइन पंजीकरण करवाने के लिए भीड़ उमड़ पडी है। चारधाम यात्रा के लिए आज बुधवार से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू जैसे ही किए गए हरिद्वार में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एक यात्री ने हंगामा भी कर दिया। भीड़ को देखते हुए यहां पुलिस बल तैनात हुए है।
हरिद्वार में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने आए एक यात्री ने हंगामा काट दिया और पुलिस पर भी मारपीट का आरोप लगाया है। बीते दिन मंगलवार को आधी रात के बाद ही पंजीकरण कराने के लिए जिला पर्यटन विकास केंद्र पर पहुंचने लगे, लेकिन 8:00 बजे तक भी पंजीकरण कार्य शुरू नहीं हो पाया। जिससे यात्रियों ने हंगामा काटा। या त्रियों की लाइन लगाकर पंजीकरण कार्य शुरू कराया। व्यवस्था बनाने के लिए एसडीएम अजययवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी से यात्रियों की पंजीकरण की व्यवस्था की जानकारी ली।ऋषिकेश में भी ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। धर्मनगरी में भी ऑफलाइन पंजीकरण के लिए छह काउंटर बनाए गए हैं।