ऋषिकेश: चार धाम यात्रा में जिस हिसाब से तीर्थयात्रियों की संख्या में रजिस्ट्रेशन संख्या बढ़ती जा रही है,ऐसे में वाहनों की कमी होना पक्का है कमी को ध्यान में रखते हुए, सिटी बसों और स्कूल बसों को भी चारधाम यात्रा में लगाने का विचार चल रहा है। इसकी तैयारी भी तेज कर दी गई है।
आपको बतादें कि, चारधाम यात्रा के लिए परिवहन कंपनियों की 1584 बसें संचालित की जाती हैं। जिसमें 1069 स्टेज कैरिज और 515 कांट्रेक्ट कैरिज बसें हैं और 3200 बसें रोस्टर व्यवस्था से बाहर से संचालित होती हैं, जिनमें 1300 बसें राज्य और 1900 बसें अन्य राज्यों की होती हैं। परिवहन निगम की ओर से 100 बसें संचालित करने का प्रस्ताव है। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा है कि किसी भी सूरत में यात्रियों को परेशानी नहीं होगी प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं को निराश होने नहीं दिया जाएगा।

