प्रदेश में 77407 करोड़ का बजट हुआ पेश,युवा शक्ति के लिए यहां अधिक फोकस 

गैरसैंण में धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश हो रहा है।  वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का यह बजट ख़ास होगा।  वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बजट हर वर्ग को  खुश करेगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा है कि यह बजट प्रोत्साहित करने वाला है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। वर्ष 2023 का उत्तराखंड सरकार के बजट में रोजगार, निवेश और पयर्टन पर फोकस किया गया है। हम सुशासन की तरफ से  जी-20 की मेजबानी मिली है। यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड में तीन संगोष्ठियां होंगी।प्रदेश सरकार ने सश्क्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में बजट को तैयार किया गया है। 

मुख्य बिन्दु –

  • मुख्य बिन्दु –
  • लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए 50 हजार मिले हैं ।
  • बजट में युवा शक्ति पर विशेष फोकस हुआ है। 
  • मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। 
  • भर्तियों में घोटाला करने वालों के खिलाफ कड़े कानून।
  • NCC कैडेट का भत्ता बढ़ाया गया है। 
  • पिछड़ी जातियों की छात्राओं के लिए एक करोड़ 90 लाख छात्रवृत्ति का प्रावधान।
  • 2025 तक राज्य को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में काम।
  • जी-20 के लिए 100 करोड़ का प्रावधान हुआ है। 
  • बालिका साइकिल योजना के लिए 15 करोड़ का प्रवाधान।
  • उत्तराखंड का युवा नौकरी करेगा नहीं बल्कि देगा।
  • स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान।
  • मानव पूंजी में निवेश पर जोर अधिक। 
  • समावेशी विकास के चलते अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना और नए अवसर का इस्तमाल करके प्लेटफॉर्म देना।
  • स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर सुविधाए करना। 
  • पूंजीगत व्यय में सार्वजनिक संपत्ति का संवर्धन एव संरक्षण।
  • निर्बाध एवं सुरक्षित संयोजकता।
  • प्रोद्योगिक एवं आधुनिक विकास।
  • इकोलॉजी एवं इकोनॉमी में संतुलन।जोशीमठ भू-धंसाव क्षेत्र के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान।
  • स्वरोजगार, शिक्षा, कनेक्टिविटी, हेली कनेक्टिवटी, सौर ऊर्जा, युवा, खेती किसानी, पर्यटन पर जोर।
  • अनुसूचित जनजाति के छात्रों को बांटी जाएंगी मुफ्त किताबे। 
  • नवंबर माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय को बढ़ाना तय। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *