टिहरी गढ़वाल थाना चंबा में एक भाई के अपनी चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म का मामला निकलकर आया है। चम्बा थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले गांव की एक महिला द्वारा थाना चम्बा में लिखित तहरीर दी गई कि 10 सितंबर को दिन में वह किसी काम से नई टिहरी गई थी। बच्चे स्कूल गए थे। तभी पड़ोस में रहने वाले उनके जेठ के बेटे बलवंत प्रकाश ( 27) ने उनकी 13 साल की पुत्री पूनम के साथ दुष्कर्म किया। शाम को घर आने पर जब पूनम चुप थी तो उनके द्वारा काफी पूछने पर रात को पूनम ने खुद के साथ हुई उक्त घटना के बारे में बताया। थाना चम्बा में तत्काल दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गैर राज्य भागने की फिराक में छुप रहे अभियुक्त बलवंत प्रकाश को चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर 12 घंटे के अंदर नागिनी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे आज न्यायालय में पेश हो रहा है।
Related Posts
देहरादून में बड़ा सड़क हादसा,1 की मौत
देहरादून चंद्रबनी चौक के निकट बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक युवक की जान चली गई है। ट्रक सड़क…
चमोली के लिए हुए रवाना सीएम धामी,अधिकारियों को आदेश
उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे की साइट पर करंट लगने से 16 लोगों की जान गई हैं जहां के लिए…
एआरएम नौ हजार रुपये की रिश्वत लेकर पकड़ा गया
उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर में विजिलेंस की टीम ने छापा माराl इस दौरान टीम ने एआरएम अनिल सैनी को नौ…