भीमताल के पास आमडाली में रोडवेज बस के गहरी खाई में गिरने के बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने घटना के कारणों जांच कर ली है। एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने जानकारी दी है कि छानबीन से पाया गया कि कार को बचाने के प्रयास में ही बस अनियंत्रित होकर पैरापिट तोड़ते हुए खाई में जा गिरी।आरटीओ गुरुदेव सिंह ने बताया कि डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती घायलों में से किसी ने बस की रफ्तार तेज न होने की बात कही। चालक नशे में नहीं था। चालक की ओर से कोई लापरवाही अभी सामने नहीं आई है। जांच में बस के सभी दस्तावेज पूरे और सही पाए गए। आरटीओ ने कहा, परिवहन विभाग की जांच में भी बस तकनीकी रूप से फिट पाई गई। हल्द्वानी डिपो की बस पिथौरागढ़ से बुधवार सुबह पांच बजे यात्रियों को लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। दोपहर करीब एक बजे भीमताल पार करते ही आमडाली के पास मोड़ पर एक कार को बचाने के प्रयास में चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पैरापिट को तोड़ते हुए 150 फुट गहरी खाई में गिर गई जिससे बस के परखचे उड़ गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
भीमताल बस हादसे की बड़ी वजह सामने आई, पुलिस ने जांच में किया खुलासा
