नई दिल्ली : देश में कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के नये सब वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। जानकारों की कहना है कि ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 बेहद संक्रामक है। सबसे बड़ी बात की भारत में भी इसकी दस्तक को लेकर अलर्ट है। गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने नए वैरिएंट BF.7 के पहले मामले का पता लगाया है। ऐसे में देश में इसको लेकर चिंता और बढ़ गई है।
ओमिक्रॉन के नये वेरिएंट से भारत में कितने लोग संक्रमित हुए है, या नहीं हुए हैं इसका कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं हैं। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो ख़बर मिल रही है ,उसके अनुसार , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश में ओमिक्रॉन और कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर बैठक की है। इस बैठक में डॉ. वीके पॉल, डॉ एनके अरोड़ा, एनटीएजीआई, एनईजीवीएसी और अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हुए। डॉक्टरों का कहना है कि ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BA.5.1.7 काफी तेजी से फैलता है. ऐसे में जानकारों की राय है कि इस वेरिएंट को लेकर लापरवाही न बरते। कई जानकारों का यह भी कहना है कि चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या जो बढ़ी है इसके पीछे कथित तौर पर ओमिक्रॉन का BF.7 और BA.5.1.7 वैरिएंट को ही जिम्मेदार है। कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है। दीपावली, छठ, गोधन पूजा समेत कई और फेस्टिवल देश में होंगे। ऐसे में कोरोना और ओमिक्रॉन के नये वेरिएंट के स्प्रेड होने की भी संभावना हो सकती है। ऐसे में जानकार सलाह दे रहे हैं कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. इसे हल्के में न लें।
इस वायरस से हो जाइए सावधान,स्वास्थ्य मंत्रालय का अलर्ट ज़ारी

