देहरादून : देहरादून अब प्रदेश में सचिवालय के अफसरों के टैक्सी में पीली नेम प्लेट को लेकर बड़ी बैठक हुई जिसके बाद अब सफेद नंबर प्लेट इस्तेमाल पर रोक लगाईं जाएगी। राज्य संपत्ति विभाग इस संबंध में दिशा निर्देश जारी हो रहा है। सफेद नंबर प्लेट वाली टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे अधिकारियों को भी हिदायत दी है।सचिवालय में मोटर व्हीकल एक्ट का माखौल उड़ाते हुए कई अफसर टैक्सी पर सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल हो रहा है। जबकि नियमानुसार टैक्सी के लिए पीली नंबर प्लेट होनी चाहिए। अमर उजाला ने 12 अक्तूबर के अंक में -टैक्सी में बैठने से घटती है अफसरों की शान, बदल दी पीली पट्टी की पहचान- शीर्षक से यह खबर निकली थी। नंबर प्लेट से छेड़छाड़ पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500 रुपये तक जुर्माना और गाड़ी का चालान भी हो सकता है।
क्या आपकी गाड़ी में भी लगी है सफेद नंबर प्लेट? तो ये खबर बेहद अहम

