अधिकारीयों को बड़ा झटका,जानिए क्या है मामला ?

उतराखंड में मानसून के दौरान 30 सितंबर तक प्रदेश सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों को अवकाश अब नहीं मिल सकेगा आज मंगलवार को मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियों पर सीढ़ी पाबंदी लगा दी है। केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अवकाश मान्य होगा,लेकिन अवकाश देते समय उच्चाधिकारी को प्रतिस्थानी की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी।पत्र में कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। मानसून अवधि में राज्य में अतिवृष्टि, बाढ़, भूस्खलन व बादल फटने की घटनाओं से कतिपय जिले बहुत अधिक प्रभावित होते हैं। इससे राज्य में जन-जीवन अस्त-व्यस्त होता है।राज्य में यह कदम आपदा की स्थिति में प्रभावितों को तुरंत राहत के लिए फैसला हुआ है। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, प्रभारी सचिवों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *