देहरादून : आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर कालिंदी अस्पताल ब्लैक लिस्ट को ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की गई है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ समन भेजा है। पांच दिन के भीतर अस्पताल से जवाब तलब भी किया गया है।
आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में कालिंदी अस्पताल विकासनगर की तरफ से लापरवाही बरतने की बात सामने आई है। सर्जरी मामलों में मरीज की मेडिकल दस्तावेजों में डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर क्लेम किया गया। साथ ही एनेस्थेटिक्स की जगह ओटी डॉक्टर के हस्ताक्षर भी किए गए है।अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विकासनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

