मुंबई में पत्रकार जेडे के हत्यारे दीपक सिसोदिया को सोमवार को एसटीएफ ने हल्द्वानी से धरदबोचा। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा है कि सिसोदिया छोटा राजन गैंग का गुर्गा है। दीपक सिसोदिया को वर्ष 2011 में मुंबई में मिड डे अखबार के पत्रकार जेडे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास दिया था। नैनीताल पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम रखा था। सोमवार को एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने कार्रवाई की और दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
पत्रकार का हत्यारा हल्द्वानी से गिरफ्तार,था फरार

