जहाँ बॉलीवुड के बड़े सितारे विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी अभी सम्प्पन्न ही हुई वही अब विक्की जाएं ार अंकिता लोखंडे भी शादी के पवित्र बंधन में आज बांधने को तैयार हैं। जी यहां दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की पहले गर्लफ्रेंड और मशहूर तेवीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन आज शादी करेंगें। जिनके शादी की सभी रीति रिवाज़ बीती 11 दिसंबर से ही शुरू हो गए हैं। अंकिता और विक्की की शादी से पहले 12 दिसंबर को दोनों की इंगेजमेंट हुई। आज यह कपल मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में सात फेरे लेगा। बीती रात को कपल ने कॉकटेल पार्टी ऑर्गेनाइज की, जिसमें कंगना रणौत भी उपस्थित थी।कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की संगीत सेरेमनी में सना मकबूल, अर्जुन बिजलानी, एकता कपूर, महेश शेट्टी, रोहिणी अय्यर, अमृता खानविलकर, सृष्टि रोडे और माही विज भी शामिल हुईं। सभी दोस्तों ने मिलकर और खूब जोश के साथ पार्टी को एन्जॉय किया।
अंकिता ने एंगेजमेंट पर ब्लू कलर का शानदार आउटफिट पहना था। वहीं विक्की, ब्लैक और सिल्वर कलर के सूट में नजर आए थे। अंकिता और विक्की की शादी 14 दिसंबर को यानी आज है। दोनों की शादी होटल ग्रैंड हयात में होगी। 14 तारीख को शादी के बाद ही शाम को रिसेप्शन पार्टी भी होगी।अंकिता और विक्की ने एक-दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था। विक्की जाने माने बिजनेसमैन और उनकी मुलाकात अंकिता से तब हुई जब वो सुशांत राजपूत के ब्रेक अप के बाद डिप्रेशन में थीं। खुसनसीब मानती है कि वो विक्की से मिलीं।

