मुंबई : महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर पर जो विवाद बरपा है उसमें कोई स्थिति कम होती नहीं दिख रही है। सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं के बीच अभी भी जुबानी जंग लगातार बनी हुई है। मामले को अधिक तुल पकड़ता देख अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक को आयोजित कर दिया है जिसमें जहां सभी दल के नेताओं को बुलाया गया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इसमें शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है। मनसे की ओर से संदीप देशपांडे, बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई इस सर्वदलीय मीटिंग में शामिल होंगे। आपको बतादें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रदेश सरकार से मांग की थी कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे खुद लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देंगे। इसके बाद राज ठाकरे ने एक और बयान देते हुए कहा था कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू करेंगे।
इस मामलें में उद्धव ठाकरे निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए अड़ीं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को रात भर के लिए जेल में डाला गया। जेल जाने से पहले दोनों की कोरोना जांच हुई। मुंबई पुलिस ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को यहां भायखला महिला जेल में स्थानांतरित कर दिया जबकि उनके विधायक पति रवि राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच पड़ोसी नवी मुंबई की तलोजा जेल ले जाया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। राणा दंपति पर आईपीसी की धारा 15A और 353 के साथ-साथ बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत FIR दर्ज है।
महाराष्ट्र का हनुमान चालीसा विवाद और तेज़,राज्य में स्पेशल टीम भेजने की मांग

