टीवी के जबरदस्त रियलिटी शो बिग बाउंस में अब तड़के लगना शुरू हो गए हैं। रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन अपनी शुरुआत से सुर्खियों में आना शुरू हो गया है, सबसे बड़ा तड़का तो टीवी अभिनेत्री ईशा की परसनल लाइफ ने लगाया है। शो में रोज नया बवाल हुआ है, सेलेब्स एक-दूसरे से लड़ने का एक भी अवसर जाने नहीं दे रहे हैं , ‘बिग बॉस 17’ को और मजेदार बनाने के लिए हाल ही में शो में दो वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री हुई, एंट्री हुई है ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ की। अभिषेक कुमार के आक्रामक व्यवहार के बारे में बात करते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
समर्थ की एंट्री के बाद बीबी हाउस में खूब बवाल देखने को मिला, वहीं बीते दिन ईशा और उन्हें गार्डन में रोमांस करते हुए भी स्पॉट हुए हैं। समर्थ जुरेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिषेक कुमार पर संगीन आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि अभिषेक ने ईशा मालवीय का चेहरा जलाने की धमकी दी थी और उन्हें थप्पड़ मारा था।अभिषेक ने पार्टी के दौरान ईशा को बहुत जोर से थप्पड़ मारा था। इसकी वजह यह थी कि क्योंकि वह दूसरे लड़कों के साथ डांस कर रही थी और उसकी आंख के नीचे चोट का निशान आ गया था।

