लखनऊ : लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र के पाल रेस्टोरेंट में श्रीराम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी भरे दो पात्र मिले हैं। पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां इनकी जांच में लग गई है। पत्र में जिस महिला का नाम व मोबाइल नंबर लिखा है, उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आपको बतादें कि दो दिन पहले भी बरगदी पुलिया पर धमकी भरा पत्र मिला था और उस पत्र में था कि उसी महिला के नाम व मोबाइल नंबर लिखा था। मामले की जांच की जा रही है।
श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने धमकी, पुलिस और एजेंसियां जांच में जुटीं
