बड़ी खबर : इस विधानसभा चुनावों में नहीं उतरेंगीं मायावती

नई दिल्ली : बस अब कुछ दिनों में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसका ऐलान भी हो चुका है। गौरतलब है जारी घोषणा के अनुसार यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे । 10 फरवरी को पहले फेज की वोटिंग होगी। इसके बाद 14, 20, 23, 27 फरवरी, तीन और सात मार्च को वोट पड़ेंगे। वहीं, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक फेज में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को चुनाव होंगें। 

 जबसे विधानसभा चुनाव की तारीखे जारी हुईं है तबसे ही सियासी हलचलें और भी तेज हो गईं हैं। यूपी की 403 विधानसभा, उत्तराखंड की 70, मणिपुर की 60, पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। जनता को लुभाने के लिए बड़ी बड़ी योजनाओं को अमलीजामा भी पहनाया जा रहा है। 

चुनाव में नहीं उतरेंगीं मायावती –
बसपा सुप्रीमो मायावती और महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को ये एलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *