अयोध्या : आध्यात्मिक धर्मगुरू सद्गुरू जग्गी वासुदेव रामलला दर्शन के लिए आज सोमवार को अयोध्या पहुंचे है। जहां उन्होंने बातचीत में कहा कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य का दिन है कि 500 साल के संघर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह भारत की सभ्यता के इतिहास का एक महत्वपूर्ण कालखंड है। यह किसी धर्म विशेष के विरुद्ध नहीं है। भगवान श्रीराम प्राचीन भारत की एक पहचान हैं पर वह भविष्य की प्रेरणा हैं।

