
देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस में यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य की पार्टी में वापसी के बाद अन्य बागियों के लिए रास्ता खुलने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा की तंज भरा जवाब दिया है। हरीश रावत ने कहा कि “वर्ष 2016 में सदन के पटल पर पैसों पर बिक जानें में जिन लोगों ने उनकी सरकार गिराई थी, वह सभी लोग महापापी हैं। हरीश रावत ने ये भी कहा कि यह लोग जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, उनके रहते कांग्रेस में उनका प्रवेश नहीं होगा। हरीश रावत ऐसा नहीं होने देंगें।
यह बात आज हरीश रावत ने अपने आवास से निकलते हुए पत्रकारों के सवाल पर कही है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल विहारी वाजपेयी ने भी खरीद-फरोख्त की राजनीति को महापाप की संज्ञा दी थी। हरीश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यदि फिर भी ऐसे महापापी कांग्रेस में आना चाहते हैं तो पहले उन्हें अपने पाप को स्वीकार करना पड़ेगा।
हरीश रावत ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए साफ़ तौर पर कहा है कि उन लोगों को सार्वजनिक तौर पर खेद प्रकट करना पड़ेगा, वह चाहें तो अपने कुलदेवता के सामंने भी अपनी ग़लती का छमा मांग सकतें हैं। लेकिन उन्हें बताना पड़ेगा कि उन्होंने महापाप किया था और वह इसके लिए क्षमा चाहते हैं। यदि ऐसा करते हैं तो वह रास्ते में नहीं आएंगे। बिना माफी ऐसे लोग कांग्रेस में प्रवेश करते हैं तो यह उनके लिए बहुत कठिन हो जाएगा।

