यूँ तो देश में सिवाए महाराष्ट्र और केरल के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर लगाम लगी है लेकिन बीते कुछ दिनों से जहाँ उत्तराखंड राज्य में भी संक्रमण के मामलें कम निकल रहे हैं आज प्रदेश बीते 24 घंटे में 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके अलावा 15 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 158 हो गई है। जबकि सोमवार को प्रदेश में 162 सक्रिय मरीज थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 15277 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आपको बतादें कि उत्तराखंड के सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। वहीं, चंपावत, हरिद्वार और उत्तरकाशी में एक-एक, देहरादून में पांच, नैनीताल में आठ और रुद्रप्रयाग में चार संक्रमित मिले हैं। दरअसल उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343695 हो गई है। इनमें से 330022 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7397 लोगों की जान जा चुकी है।ख़ुशी की बात ये है कि प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है
इतने लोगों ने नहीं लगवाई टीके की दूसरी डोज़
आपको बतादें कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो रिपोर्ट दी गई है उसके अनुसार प्रदेश में 795077 ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोरोना का पहला टीका तो लगवा लिया। अब दूसरा टीका लगवाने को लेकर आगे नहीं आ रहे हैं। जबकि दूसरा टीका लगाए जाने की अवधि पूरी हो चुकी है। हरिद्वार ऐसा जिला है जहां सबसे अधिक 161814 लोगों ने दूसरा टीका नहीं लगवाया है।

